Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine Crisis: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा- तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

Ukraine Crisis: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा- तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन के साथ अपनी सीमा पर हजारों सैनिकों को जमा किया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अमरीकी नागरिकों को देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी की</p></div>
i

अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अमरीकी नागरिकों को देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी की

(फोटो: iStock)

advertisement

अमेरिका (USA) ने यूक्रेन (Ukraine) में अमेरिकियों से यूक्रेन के खिलाफ "रूसी सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरों" के कारण तुरंत यूक्रेन छोड़ने की अपील की है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक एडवाइजरी में कहा, "रूसी सैन्य कार्रवाई और कोविड ​​​​-19 के बढ़ते खतरों के कारण यूक्रेन की यात्रा न करें, यूक्रेन में रहने वालों को अब कमर्शियल या प्राइवेट साधनों से निकलना चाहिए."

रूस (Russia) ने यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन के साथ अपनी सीमा पर हजारों सैनिकों को जमा किया है.

लेवल 4 की एडवाइजरी जारी

एडवाइजरी में आगे कहा गया कि यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों को पता होना चाहिए कि अमेरिकी सरकार यूक्रेन में कहीं भी रूसी सैन्य कार्रवाई की स्थिति में अमेरिकी नागरिकों को निकालने में सक्षम नहीं होगी.

अमेरिका ने यूक्रेन में यात्रा न करने के लिए लेवल 4 की एडवाइजरी जारी की है.

सैन्य कार्रवाई किसी भी समय और बिना किसी चेतावनी के शुरू हो सकती है और यह अमेरिकी एम्बेसी की कांसुलर सेवाएं प्रदान करने की क्षमता को भी गंभीर रूप से प्रभावित करेगी, जिसमें यू.एस. नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने में सहायता भी शामिल है.

23 जनवरी, 2022 को स्टेट डिपार्टमेंट ने यू.एस. डायरेक्ट हायर एम्प्लाइज (USDH) के वोलंटरी डिपार्चर को अधिकृत किया और रूसी सैन्य कार्रवाई के खतरे के कारण योग्य परिवार के सदस्यों (EFM) को दूतावास कीव से प्रस्थान करने का आदेश दिया था.

एडवाइजरी में अंत में कहा गया है कि विभाग यूक्रेन में सभी अमेरिकी नागरिकों से एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कहता है ताकि हम आपके साथ बेहतर संवाद कर सकें. यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आप यूक्रेन में रहने की योजना बना रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT