ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन संकट पर अमेरिका की चेतावनी, रूसी आक्रमण दोनों पक्षों के लिए "भयानक" होगा

यूक्रेन बॉर्डर के पास रूस ने 100,000 सैनिकों की तैनाती है, शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा- अमेरिका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या रूस (Russia) 2014 के बाद एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) पर सीधा हमला करने जा रहा है? यूक्रेन के बॉर्डर पर बढ़ती रूसी सैनिकों और हथियारों की तैनाती के बीच इसी सवाल को लेकर वाशिंगटन और मॉस्को के बीच तनाव बढ़ना जारी है. अमेरिका (US) के शीर्ष जनरल मार्क मिले ने कहा है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण दोनों पक्षों के लिए "भयानक" होगा और इससे बड़ी संख्या में लोग हताहत होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ी तैनाती- अमेरिका

शुक्रवार, 28 जनवरी को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन में बोलते हुए जनरल मार्क मिले ने कूटनीति प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए कहा कि रूस के पास अब पूरे यूक्रेन को हानि पहुंचाने के लिए बॉर्डर पर पर्याप्त सैनिक और हथियार हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल मिले ने यूक्रेन बॉर्डर के पास 100,000 रूसी सैनिकों की तैनाती को शीत युद्ध के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया है.

जनरल मिले के साथ मजूद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन के बॉर्डर पर रूसी सेना की तैयारी उस स्तर पर पहुंच गयी है जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास अब सैन्य विकल्पों की एक पूरी श्रृंखला है, जिसमें पूरी क्षमता के साथ (फुल स्केल) आक्रमण भी शामिल है.

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यह भी कहा कि यूक्रेन को अपनी रक्षा करने में मदद करने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है, जिसमें और अधिक हथियार उपलब्ध कराना भी शामिल है.

रक्षा सचिव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तनाव को कम करने के लिए कहा. उनके अनुसार “ऐसा नहीं है कि युद्ध टाला नहीं जा सकता, कूटनीति के लिए अभी भी समय और स्थान है”.

यूक्रेन बॉर्डर पर रूस घायल सैनिकों के लिए ब्लड सप्लाई भी जमा कर रहा- रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार तीन अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन के साथ लगे अपने बॉर्डर पर रूस से घायल सैनिकों के लिए ब्लड सप्लाई का भी इंतजाम किया है.

हालांकि दूसरी तरफ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका और उसके NATO सहयोगियों ने रूस की मुख्य सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन यूक्रेन में संभावित युद्ध पर बढ़ते तनाव के बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ एक कॉल में पुतिन ने पश्चिम के साथ बातचीत जारी रखने का वादा किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार, 28 जनवरी को पश्चिम से यूक्रेन बॉर्डर पर रूसी सैनिकों के जमावड़े पर "दहशत" पैदा नहीं करने के लिए कहा.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की पहले से ही पस्त अर्थव्यवस्था को "स्थिर" करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि यूक्रेन को पिछले साल की गर्मियों में रूसी सैनिकों के समान तैनाती की तरह अब कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×