Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट चुनाव:ट्रंप ने डेविड मेलपास को नॉमिनेट किया

वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट चुनाव:ट्रंप ने डेविड मेलपास को नॉमिनेट किया

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट पद के लिए अमेरिका ने बढ़ा दिया है नाम

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट पद के चुनाव में डेविड मेलपास को नॉमिनेट किया है.
i
डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट पद के चुनाव में डेविड मेलपास को नॉमिनेट किया है.
(फोटो:AP)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट पद के चुनाव में डेविड मेलपास को नॉमिनेट किया है. डेविड मेलपास डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अंतरराष्ट्रीय मामलों के कोष के अंडर सेक्रेटरी हैं. दिलचस्प बात ये है कि डेविड मेलपास वर्ल्ड बैंक के आलोचक रहे हैं. वर्ल्ड बैंक के अंतर्गत दुनिया के 189 देश आते हैं.

डेविड मेलपास एक बार कह चुके हैं कि वर्ल्ड बैंक ने सिर्फ अपने प्रसार के बारे में ही सोचा है और अपने लक्ष्य से भटक चुका है, जैसे कि गरीबी से लड़ाई.

पैसों का समझदारी से इस्तेमाल करेंगे मेलपास- ट्रंप

डेविड मेलपास के नाम प्रस्तावित करते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘वर्ल्ड बैंक में डेविड मेलपास जवाबदेही तय करने में मजबूत भूमिका निभाएंगे.’’ साथ ही ट्रंप ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘डेविड सरकार के इस लक्ष्य का समर्थन करेंगे कि अमेरिका के करदाताओं का पैसा समझदारी और प्रभावी रूप से खर्च होगा.’’

मेलपास के लिए गरीबी से लड़ना होगी प्राथमिकता

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडंट पद के लिए नॉमिनेट होने के बाद डेविड मेलपास ने अपने इरादों के बारे में बात की. मेलपास ने कहा कि वो ऐसे रिफॉर्म्स को लागू करेंगे ‘जो बैंक को गरीबी से लड़ने और विकासशील देशों में आर्थिक अवसर बढ़ाने में मदद करेंगे.’

डेविड ने इवांका ट्रंप की तारीफ करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. डेविड ने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि इवांका एक मजबूत नेता हैं जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं, मैं महिलाओं के ग्लोबल डेवलपमेंट पर उनके साथ काम करना चाहूंगा.’’

अगर डेविड मेलपास चुने जाते हैं तो वे दक्षिण कोरिया के जिम योंग किम की जगह पदभार संभालेंगे. किम ने अपने कार्यकाल खत्म होने से तीन साल पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इवांका ट्रंप ने बढ़ाया था इंदिरा नूई का नाम

डेविड मेलपास से पहले व्हाइट हाउस वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा था. इंदिरा नूई ने 12 साल तक पेप्सिको का कमान संभालने के बाद पिछले साल अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था.

इवांका ट्रंप वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट के लिए नामांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही थीं. बताया जा रहा था कि नूई को अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताने वाली इवांका ने वर्ल्ड बैंक प्रमुख के पद के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया था.अक्सर ऐसा होता है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर आखिरी फैसला होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें - स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में ट्रंप बोले, वैध तरीके से आएं अमेरिका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Feb 2019,07:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT