advertisement
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल जिले की 23 वर्षीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की 25 जनवरी को सिएटल के साउथ लेक यूनियन इलाके में मौत हो गई थी. मौत की वजह थी कि सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव जिस पुलिस की गाड़ी को चला रहे थे, उसके जाह्नवी को धक्का मार दिया.
इस बीच सिएटल पुलिस के एक पुलिसकर्मी द्वारा जाहन्वी की मौत के बारे में मजाक करने का बॉडीकैम फुटेज लीक हो गया है. जिससे आक्रोश फैल गया है. भारत ने अमेरिका से इस मामले में गहन जांच कराने का आग्रह किया है.
बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड क्लिप में, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डैनियल ऑडेरर को गिल्ड के अध्यक्ष के साथ एक कॉल में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वह मर चुकी है". वह ठहाके लगाते हुए कहता है कि "नहीं, वह रेगुलर पर्सन थी.. बस एक चेक लिख देना चाहिए। 11 हजार डॉलर.. वैसे भी 23 साल की थी, उसकी कीमत सीमित है".
2021 में मास्टर की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु से वो सिएटल गईं और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी सिएटल के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया.
वह दिसंबर 2023 में पोस्ट ग्रेजुएट होने वाली थीं लेकिन इससे पहले ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. आलोचनाओं के बीच आरोपी पुलिस अफसर ने दावा किया है कि दरअसल मैं बता रहा था कि कैसे सिएटल के अटॉर्नी जाहन्वी की मौत से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.
जाहन्वी अपने पीछे अपनी टीचर मां और बहन को छोड़ गई हैं.
जाह्नवी के चाचा ने सिएटल टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि परिवार के पास कहने को कुछ नहीं है. बस इतना कहना है कि मुझे आश्चर्य है कि क्या इन पुरुषों की बेटियों या पोतियों की जिंदगी का कोई मूल्य है? एक जिंदगी तो एक जिंदगी ही है, चाहे किसी की हो.
वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता वी. विजयसाई रेड्डी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से यह मुद्दा अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है.
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जाहन्वी कंडुला की मौत के बारे में सिएटल पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई शर्मनाक टिप्पणियां भयावह हैं.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "उसे 'सीमित मूल्य' वाला 'रेगुलर पर्सन' कहना मूर्खतापूर्ण और असंवेदनशील है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)