advertisement
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए, यह पहले से कहीं ज्यादा अहम है कि हम भारत जैसे समान सोच वाले सहयोगियों के साथ काम करें.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''विदेश मंत्रियों की दूसरी QUAD बैठक के लिए पोम्पिओ और जयशंकर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ 6 अक्टूबर को टोक्यो में मिले. हिमालय से दक्षिण चीन सागर तक भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए, यह पहले से कहीं ज्यादा अहम है कि हम भारत जैसे समान विचारधारा वाले पार्टनर्स के साथ काम करें.''
अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक के मुताबिक, एस्पर और पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे, जिससे वे अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ा सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)