इस्लामिक स्टेट ने एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है जिसमें व्हाइट हाउस को आत्मघाती हमले और कार ब्लास्ट के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है.
इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि फ्रांस पर और भी हमले किए जाएंगे.
इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी किए गए करीब छह मिनट के इस वीडियो में पेरिस हमलों का भी जिक्र किया गया है.
ताजा धमकी आतंकियों की ओर से जारी किए गए वीडियो के एक दिन बाद आई है. वीडियो में न्यूयॉर्क शहर का दृश्य दिखाई दे रहा है. आतंकियों का कहना है कि न्यूयॉर्क भी उनके निशाने पर है.
वाइट हाउस पर हमले की धमकी से ठीक एक दिन पहले इस्लामिक स्टेट ने न्यूयॉर्क का भी एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि वहां भी हमले किए जाएंगे.
इस्लामिक स्टेट ने अपने इस वीडियो में बीते शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमले की भी जिम्मेदारी ली है. पेरिस में हुए आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए थे.
आतंकी संगठन आईएस ने सीरिया और ईराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमा रखा है.
वाकई इस्लामिक स्टेट का है ये वीडियो?
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने समाचार चैनल सीएनएन से बात करते हुए कहा है कि वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसकी जांच की जा रही है.
अमेरिकी सरकार इस धमकी को गंभीरता से ले रही है. वीडियो की जांच की जा रही है.जॉन किर्बी, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी ने फिलहाल इस वीडियो पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है.
इस वीडियो की शुरुआत एक टेलीविजन न्यूज क्लिप के साथ होती है. जिसमें पेरिस अटैक की तस्वीरें दिखाई गईं हैं. इन तस्वीरों के बाद दो आतंकवादी अलग-अलग बोलते हुए दिखाए गए हैं.
‘पेरिस से पहले रोम’ टाइटल वाले इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट के आतंकी फ्रांस के स्मारकों पर हमले करने और अमेरिका के व्हाइट हाउस को भी उड़ाने की धमकी दे रहे हैं.
इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी ने व्हाइट हाउस के बारे में कहा, “हम इसे भी विस्फोट से उड़ा देंगे, ठीक वैसे ही जैसे हमने पहले अमेरिका की बड़ी इमारतों को उड़ाया था.”
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)