advertisement
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच धमकी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. इसबार उत्तर कोरिया नहीं बल्कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है. 12 जून को सिंगापुर में दोनों देशों के हेड किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी है. अमेरिका ने मुलाकात से पहले किसी भी तरह की साजिश को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया के चीफ किम जोंग उन को अगले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान किसी भी तरह के षडयंत्र रचने की कोशिश को लेकर चेतावनी दी है.
'फॉक्स न्यूज' को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान पेंस ने कहा,
इससे पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वो परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए उत्तर कोरिया पर एकतरफा दबाव ना बनाए. और अगर अमेरिका ऐसा करता है तो दोनों के बीच सिंगापुर में 12 जून को होने वाली मीटिंग कैंसिल कर दी जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने उत्तर कोरिया को सुझाव दिया था कि उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए 'लीबिया मॉडल' का पालन करना चाहिए.
वहीं उत्तर कोरिया ने भी जॉन बोल्टन की टिप्पणियों के बाद बैठक से अलग होने की धमकी दे दी है.
बता दें कि कोल्ड वॉर के समय से दुश्मन रहे अमेरिका और उत्तर के टॉप नेता के बीच ये पहली शिखर वार्ता होने वाली है. लेकिन इस घटनाक्रम के बाद अब यह मुलाकात संदेह के घेरे में है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)