advertisement
अमेरिका में गोलीबारी की एक बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक प्राइवेट स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबित पुलिस ने जवाबी फायरिंग में हमलावर को भी मार गिराया है.
शहर की पुलिस ने ट्विटर पर द कॉन्वेंट स्कूल में "एक सक्रिय शूटर घटना" की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में हमलावर को मार गिराया था.
नैशविले अग्निशमन विभाग ने एनबीसी और द न्यूयॉर्क टाइम्स सहित मीडिया के साथ कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. जिसमें अस्पताल के प्रवक्ता ने तीन बच्चों के मारे जाने की भी पुष्टि की है.
इस घटना के बाद स्कूल में मौजूद अन्य छात्रों को पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. डरे-सहमे छात्र अपने माता-पिता के साथ चर्च में लाए गए. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, 2001 में स्थापित स्कूल में लगभग 200 छात्र हैं. साथ ही स्कूल में 33 शिक्षक हैं
बता दें, इससे पहले भी अमेरिका में इस तरह के हमले हो चुके हैं. जनवरी में अमेरिका के आयोवा में एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई थे जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस घटना के दो दिन पहले पहले ही कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 10 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा कई लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)