advertisement
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए अपने देश की महिलाओं से कम से कम छह बच्चे पैदा करने की अपील की. दरअसल देश में हाल के सालों में आर्थिक संकट के चलते लाखों लोग विस्थापित हो गए जिसके चलते मादुरो ने देश को मजबूत बनाने के लिए यह अपील की.
मादुरो ने जन्म के कई तरीकों का प्रचार करने के लिए मंगलवार शाम को टेलीविजन पर टेलीकास्ट प्रोग्राम में यह बयान दिया. उन्होंने कहा,
युवा लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह सीईसीओडीएपी के फाउंडर ऑस्कर मिस्ले ने कहा, ‘‘देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना देश के राष्ट्रपति की तरफ से गैरजिम्मेदाराना रवैया है, वो भी ऐसे देश के लिए जो बच्चों को उनकी जिंदगी की गारंटी नहीं देता है.’’
यह भी पढ़ें: LIVE इंसानों से जानवर में कोरोनावायरस फैलने के पहले मामले की आशंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)