भारत में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 75 हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,900 के पार पहुंच गई है.
- भारत में कोरोनावायस से पहली मौत, कर्नाटक का केस
- WHO ने कोरोनावायरस को वैश्निक महामारी घोषित किया
- भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 75 हुई
- दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी घोषित
- दिल्ली, जम्मू, केरल, उत्तराखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों में प्राइमरी स्कूल बंद
- दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 4900 से ज्यादा मौतें
हरियाणा में 31 मार्च बंद रहेंगी सार्वजनिक जगहें
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वोटर पार्क और आंगनवाड़ियां 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हरियाणा में भी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद
हरियाणा के उच्च शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि एहतियात के तौर पर राज्य की सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा.
ईरान से भारतीयों को लेकर विमान पहुंचा मुंबई
कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से भारतीयों को लेकर एक विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई पहुंचा. ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसमें सवार करीब 120 भारतीयों का पहला दल जैसलमेर पहुंचेगा. उन्हें जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा.