Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समंदर के नीचे चीन के केबल कंस्ट्रक्शन पर वियतनाम की आपत्ति

समंदर के नीचे चीन के केबल कंस्ट्रक्शन पर वियतनाम की आपत्ति

चीन क्या कर रहा है?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
चीन क्या कर रहा है?
i
चीन क्या कर रहा है?
(प्रतीकात्मक फोटो: AP)

advertisement

वियतनाम ने पारासेल आइलैंड में समंदर के नीचे चीन के कथित रूप से केबल बिछाने पर आपत्ति जाहिर की है. वियतनाम ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.

रेडियो फ्री एशिया (RFA) ने वियतनाम के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि एक और विवादित आइलैंड चेन स्प्रैटली में एक कोस्टगार्ड वेसल भेजा गया है. ये इस आइलैंड चेन में वियतनाम की आउटपोस्ट के करीब चीन के मेरीटाइम मिलिशिया की मौजूदगी का जवाब है.

केबल मामले में वियतनाम ने क्या कहा

वियतनाम के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली थि थू हैंग से बेनारन्यूज की उस खबर के बारे में पूछा गया था, जिसमें कहा गया कि पारासेल में चीन की आउटपोस्ट के करीब एक चाइनीज शिप या तो समंदर के नीचे केबल बिछा रहा है या उसे रिपेयर कर रहा है. इसी खबर को रेडियो फ्री एशिया ने भी छापा था.

बेनारन्यूज की रिपोर्टिंग कमर्शियल सैटेलाइट इमेजिंग और वेसल ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर पर आधारित थी. ये खबर वियतनाम की मीडिया में काफी छाई रही.

वियतनाम की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हैंग ने कहा, "वियतनाम के पास काफी ऐतिहासिक सबूत और इंटरनेशनल लॉ के हिसाब से कानूनी आधार मौजूद है जो पारासेल और स्प्रैटली द्वीप समूह पर हमारी संप्रभुता सबित करते हैं."

इसलिए इन दोनों द्वीप समूह में वियतनाम की अनुमति के बगैर कोई भी गतिविधि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. 
ली थि थू हैंग, वियतनाम के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

चीन क्या कर रहा है?

रेडियो फ्री एशिया ने अमेरिकी एक्सपर्ट्स से इस मामले में बात की है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है चीन समंदर के नीचे सर्विलांस सिस्टम इंस्टॉल कर रहा है और क्षेत्र का सैन्यकरण कर रहा है.

दक्षिणी चीन सागर के उत्तरी छोर पर स्थित पारासेल द्वीप समूह पर चीन और वियतनाम दोनों दावा करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT