advertisement
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. भारत के अलावा कई और देश भी अब तक इस वायरस से पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं. दुनियाभर में अब तक ढ़ाई करोड़ से भी ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब कनाडा की एक टॉप डॉक्टर ने सेक्स और किसिंग को लेकर चेतावनी जारी की है. डॉक्टर ने कहा है कि जब तक कोरोना महामारी है तब तक सेक्स करते हुए मास्क पहनना चाहिए और किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.
कनाडा की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर थेरेसा ने कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सुझाव दिए. जिनमें उन्होंने सेक्स का जिक्र करते हुए कहा कि,
कनाडा की इस डॉक्टर ने सभी लोगों को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए फिजिकल दूरी बनाए रखें. इससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो जाएगा. उन्होंन कहा कि फेस टू फेस क्लोजनेस से बचें और एक दूसरे को लगातार मॉनिटर करते रहें. अगर किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो ऐसे में किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी से बचें.
बता दें कि कनाडा में 1 सितंबर तक कुल 1,29,425 कोरोना मामले सामने आ चुके थे. वहीं 9132 लोगों की इस वायरस से मौत हुई. हालांकि पिछले कुछ दिनों में यहां केस जरूर कम हुए हैं, लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)