Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के आरोप पर WHO का जवाब, कहा- नहीं मिली थी ताइवान से चेतावनी

ट्रंप के आरोप पर WHO का जवाब, कहा- नहीं मिली थी ताइवान से चेतावनी

राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO पर ताइवान की चेतावनी नजरअंदाज कर राजनीति को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
लेफ्ट: WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस, राइट: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
लेफ्ट: WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस, राइट: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: AP)

advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें उन्होंने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि WHO ने ताइवान की चेतावनी को नजरअंदाज किया. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO पर ताइवान की चेतावनी नजरअंदाज कर राजनीति को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था.

अमेरिका ने कहा था कि ताइवान ने WHO को पिछले साल चीन में नए कोरोना वायरस के आदमी-से-आदमी ट्रांसमिशन की चेतावनी दी थी.

ट्रंप ने WHO की फंडिंग रोकने के भी धमकी दी थी. दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां इसके केस 4 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. अमेरिका में 16,000 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

अमेरिका ने गुरुवार को कहा था कि ये परेशान करने वाला है कि ताइवान की जानकारी ग्लोबल हेल्थ कम्युनिटी से छिपाई गई, जैसा कि WHO के 14 जनवरी, 2020 के बयान में लिखा था कि आदमी-से-आदमी ट्रांसमिशन का कोई संकेत नहीं था.

WHO ने AFP न्यूज एजेंसी को भेजे एक ईमेल में इन आरोपों से इनकार किया. WHO ने कहा कि उसने 31 दिसंबर को ताइवान के प्रशासन से एक ईमेल मिला, जिसमें "वुहान में एटिपिकल न्यूमोनिया के केसों की प्रेस रिपोर्ट और वुहान अधिकारियों का मानना था कि "ये SARS" या सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम नहीं है, जिसके कारण 2002-2003 में 774 लोगों की जान चली गई थी" बात लिखी थी. WHO ने कहा कि उस मेल में आदमी-से-आदमी ट्रांसमिशन की कोई बात नहीं लिखी थी.

WHO ने कहा कि उसने ताइवान प्रशासन से इस बात का सबूत दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्हें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने विश्व नेताओं से वायरस पर राजनीति नहीं करने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने भी WHO का समर्थन करते हुए कहा कि ये 'जरूरी संगठन' की आलोचना करने का समय नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT