advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में 9 अप्रैल को निधन हो गया.
प्रिंस फिलिप के निधन से ब्रिटेन शोक में डूब गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनेताओं ने प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और ब्रिटिश रॉयल फैमिली व ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक सभा में कहा कि, प्रिंस फिलिप ने अनगिनत युवाओं को प्रेरणा दी.
वहीं आर्कबिशप ऑफ केंटरबरी ने भी प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबरा के निधन संवेदनाएं प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि,
स्कॉटलैंड की प्राइम मिनिस्टर, निकोला स्ट्रजियोन ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि दी.
“प्रिंस फिलिप के निधन पर मैं अपनी और स्कॉटलैंड सरकार की ओर से महारानी एलिजाबेथ और रॉयल फैमिली के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.”
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन ने भी ट्विटर पर प्रिंस फिलिप के निधन को लेकर शोक जताया.
ब्रिटेन के कई बड़े राजनेताओं ने प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और गहरी संवेदनाएं प्रकट की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)