advertisement
भारत के टॉप रेसलर्स ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation Of India - WFI) पर बड़े आरोप लगाए हैं. धमकी देने से लेकर संघ के अध्यक्ष पर यौन उप्पीड़न के आरोप. विनेश फोगाट सहित कई रेसलर्स, अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन से विरोध जता रहे हैं. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि संघ के कुश्ती संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर लोगों का चुनाव कैसे होता है?
WFI के संविधान के अनुसार, यहां एक अध्यक्ष (President) होता है, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष होता, चार उपाध्यक्ष होते हैं, एक महा सचिव होता है, एक कोषाध्यक्ष और एक संयुक्त सचिव होता है.
इस चुनाव में वो सदस्य वोट करते हैं जो अलग-अलग राज्यों में WFI के एफिलिएटेड एसोसिएशन से हैं. जैसे बिहार रेसलिंग एसोसिएशन, कर्नाटक रेसलिंग एसोसिएशन, आदी. इनके दो सदस्य वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं. इसके अलावा भी कुछ अन्य सदस्य होते हैं.
एक बार इनकी लिस्ट बन जाए फिर नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है. जांच के बाद नॉमिनेशन वापस लेने का मौका भी दिया जाता है. इसके बाद अगर एक पद पर एक से ज्यादा दावेदार होते हैं तो वोटिंग प्रक्रिया की ओर बढ़ा जाता है, अगर एक से ज्यादा दावेदार नहीं है तो निर्विरोध उसी एक व्यक्ति पर जीत की मुहर लगा दी जाती है. चुनाव बैलेट पेपर द्वारा ही कराया जाता है.
WFI के संविधान के अनुसार, हर चार साल में एक बार चुनाव किया जाएगा. एक व्यक्ति तीन कार्यकाल या 12 साल से ज्यादा अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता. वहीं महासचिव या कोषाध्यक्ष दो कार्यकाल या 8 साल से ज्यादा के लिए पद पर बने नहीं रह सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)