Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yahoo CEO का करोड़ों का बोनस रुका, हैकिंग मामले में एक्शन

Yahoo CEO का करोड़ों का बोनस रुका, हैकिंग मामले में एक्शन

50 करोड़ से भी ज्यादा अकउंट हैक होने के बाद याहू और वेरिजोन की डील अभी तक पूरी नहीं हुई है. 

द क्विंट
न्यूज
Updated:
याहू की सीईओ मारिसा मेयर. (फोटो: Twitter)
i
याहू की सीईओ मारिसा मेयर. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

Yahoo की CEO मारिसा मायर को साल 2016 का बोनसस नहीं मिलेगा. कंपनी ने 2014 में 50 करोड़ अकाउंटस की हैकिंग मामले से सही तरीके हैंडल न करने पर ये फैसला लिया है. साथ ही कंपनी के वकील की नौकरी चली गई है. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया.

मैं कंपनी की सीईओ हूं. यह घटना मेरे कार्यकाल में हुई, ऐसे में मैंने अपने सालाना बोनस और सालाना इक्विटी अनुदान छोड़ रही हूं, ये रकम कंपनी के मेहनती लोगों में बांट दी जाए.
मारिसा मेयर, सीईओ, याहू

याहू के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने बताया कि 2014 में हुई हैकिंग की जानकारी याहू की सिक्‍योरिटी टीम को थी.

मारिसा मेयर का एनुअल बोनस तकरीबन 13.5 करोड़ रुपये (2 मिलियन यूएस डॉलर) है. वहीं स्टॉक अवॉर्ड की बात करें तो ये तकरीबन 12 मिलियन डॉलर के आसपास है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Mar 2017,03:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT