Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: Yogi सरकार ने 10 DM समेत 14 IAS अफसरों का तबादला किया

UP: Yogi सरकार ने 10 DM समेत 14 IAS अफसरों का तबादला किया

Yogi Adityanath: हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत समेत 10 जिलों में नियुक्तियां की.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Yogi Adityanath सरकार ने 10 जिलाअधिकारियों और 14 आईएएस अफसरों का फेरबदल किया</p></div>
i

Yogi Adityanath सरकार ने 10 जिलाअधिकारियों और 14 आईएएस अफसरों का फेरबदल किया

फाइल फोटो

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शनिवार, 18 सितंबर को 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) सहित 14 आईएएस (IAS) अधिकारियों का फेरबदल किया है.

जानकारी के अनुसार, हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं.

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का कमिश्नर इन-चार्ज बनाया गया है, गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है.

हरदोई के डीएम अविनाश सिंह को बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है, जबकि संत कबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है. भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है. मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को पास के आगरा जिले का डीएम बनाया गया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का डीएम बनाया गया है. पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम, मिर्जापुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया.

वहीं अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर डीएम का प्रभार मिला है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया.

आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा आदेश के अनुसार राहत आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. आवास आयुक्त अजय चौहान को लोक निर्माण का सचिव बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT