टोक्यो के सूकिजी मार्केट में एक ब्लूफिन टूना मछली 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ 85 लाख रुपये में बिकी है. इस भारीभरकम मछली का वजन 277.599 किलोग्राम था.

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की खबर के मुताबिक ये ब्लूफिन टूना मछली टोक्यो की एक नीलामी में बिकी है. इसे कियोमूरा कॉर्पोरेशन के मालिक कियोशी किमूरा ने खरीदा है, जो जापानी डिश सूशी की फूडचेन चलाते हैं.

‘‘मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि टूना का दाम इतना ज्यादा होगा. जो टूना मैंने खरीदी है वो बेस्ट क्वालिटी की है.’’
कियोशी किमूरा (एक जापानी न्यूज चैनल NHK से बात करते हुए)
कियोमुरा कॉर्प के मालिक कियोशी किमुरा (बाएं) ब्लूफिन टूना के साथ जिसके लिए उन्होंने न्यू ईयर पर बोली लगाई.(फोटो: AP)
नए खुले तोयोसू बाजार में एक खरीदार साल की पहली नीलामी पहले टूना की क्वालिटी को चेक करते हुए.(फोटो: AP)
तोयोसू बाजार में एक खरीदार साल की पहली नीलामी के बाद फ्रेश टूना को ले जाते हुए.(फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तोयोसू मार्केट में एक भावी खरीदार फ्रोजन टूना को परखते हुए.(फोटो: AP)
तोयोसू मार्केट में एक खरीदार फ्रोजन टूना को परखते हुए.(फोटो: AP)
तोयोसू मार्केट में नीलामी से पहले फ्रोजन टूना मछली की कतारें.(फोटो: AP)
साल की पहली नीलामी में तोयोसू मार्केट में भावी खरीदारों के बीच पहुंचे टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके (मध्य में).(फोटो: AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2019,08:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT