Home Photos भारत के Nitin Desai कौन, जिन्हें ऑस्कर 2024 में दी गई श्रद्धांजलि
भारत के Nitin Desai कौन, जिन्हें ऑस्कर 2024 में दी गई श्रद्धांजलि
भारत के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की 2023 में सुसाइड से मौत हो गई थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत के Nitin Desai कौन, जिन्हें ऑस्कर 2024 में दी गई श्रद्धांजलि
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
ऑस्कर (Oscar) के 'इन मेमोरियम सेगमेंट' में आर्ट डायरेक्टर और प्रोडयूसर नितिन देसाई को याद किया गया. बता दें कि इवेंट के 'इन मेमोरियम' सेक्शन में दुनिया भर से उन सिनेमा शख्सियतों को याद किया गया, जिन्होंने बीते साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दौरान टीना टर्नर, फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी, संगीतकार बिल ली, एक्ट्रेस चिता रिवेरा, एक्टर रयान ओ'नील, कमेडियन रिचर्ड लुईस, एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन को भी याद किया गया. भारत के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की 2023 में सुसाइड से मौत हो गई थी. चलिए जानते हैं कि नितिन देसाई कौन थे और उन्होंने किन फिल्मों को डायरेक्ट किया था?
नितिन चंद्रकांत देसाई एक भारतीय आर्ट डायरेक्टर. प्रोडक्शन डिजाइनर और फिल्म और टेलीविजन निर्माता थे.
फोटो:इंस्टाग्राम
नितिन देसाई ने टेलीविजन फिल्म 'तमस' (1987) में सहायक आर्ट डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया.
फोटो:इंस्टाग्राम
देसाई ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
फोटो:इंस्टाग्राम
'हम दिल दे चुके सनम' (1999) के बाद उनकी अन्य सफल बॉलीवुड फिल्मों में लगान (2001), देवदास (2002), स्वदेस (2004), जोधा अकबर (2008), और प्रेम रतन धन पायो (2015) शामिल हैं.
फोटो:इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नितिन देसाई को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिल चुका है.
फोटो:इंस्टाग्राम
नितिन को साल 2016 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
फोटो:इंस्टाग्राम
देसाई ने महाराष्ट्र के कर्जत में एक फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस 'एनडी स्टूडियो' की स्थापना किया.
फोटो:इंस्टाग्राम
बुधवार, 2 अगस्त को प्रसिद्ध बॉलीवुड प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन चंद्रकांत देसाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए.
फोटो:इंस्टाग्राम
ऑस्कर्स में उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए 'इन मेमोरियम' सेक्शन में श्रद्धांजलि दी गई. उनकी तस्वीर के साथ उनकी फिल्मों के सीन्स के साथ एक क्लिप चलाई.