Home Photos Ashish Vidyarthi Birthday: विलेन बन डराया तो फूड ब्लॉगर बन जायका बताया | Photos
Ashish Vidyarthi Birthday: विलेन बन डराया तो फूड ब्लॉगर बन जायका बताया | Photos
आशीष विद्यार्थी अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Ashish Vidyarthi Birthday
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
✕
advertisement
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और विलेन के तौर पहचान बनाने वाले आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) आज अपना 58 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 57 साल की उम्र में शादी की जिसे लेकर वो काफी चर्चा में भी रहे. आशीष विद्यार्थी ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया. आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंसिडेंट.
फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी सोमवार, 19 जून को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
हिंदी सिनेमा के साथ कुल 11 भाषाओं में आशीष ने 200 से ज्यादा फिल्मों में ऐक्टिंग की है.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
एक खास फैक्ट ये भी है कि आशीष विद्यार्थी 182 बार मरने की एक्टिंग अपनी फिल्मों में कर चुके हैं.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
आशीष विद्यार्थी ने कुछ दिनों पहले रुपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी की है.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आशीष विद्यार्थी ने अपनी पहली शादी पीलू विद्यार्थी के साथ की थी. दोनों 22 साल तक एक साथ रहे बाद में दोनों ने आपसी सहमति के साथ एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
आशीष विद्यार्थी के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया, जब वह दो साल तक घर पर खाली बैठे और फिल्में नहीं मिल रही थीं.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनको पानी में उतरना था पर गहराई का अंदाज़ा न होने की वजह से वो गहरे पानी में उतर गए. सब समझ रहे थे कि आशीष एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन पास खड़े एक पुलिसवाले को शक हुआ तो पानी में कूदा पड़ा और आशीष को बचाकर ले आया.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
आशीष विद्यार्थी की पहली फिल्म वी.पी मेनन की 'सरदार' थी, लेकिन सबसे पहले 'द्रोहकाल' रिलीज हुई. इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
(फोटो: आशीष विद्यार्थी/फेसबुक)
आजकल आशीष एक्टिंग के साथ-साथ अपने फ़ूड ब्लॉगिंग के लिए भी जाने जाते हैं.