ADVERTISEMENT

Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी, गुवाहाटी की रुपाली बरुआ संग लिए सात फेरे

Ashish Vidyarthi की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी व‍िद्यार्थी से हुई थी

Published
Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी, गुवाहाटी की रुपाली बरुआ संग लिए सात फेरे
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Ashish Vidyarthi-Rupali Baruah Marriage Pics: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Marriage) ने गुरुवार, 25 मई, 2023 को दूसरी शादी कर ली है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने कोलकाता में असम की फैशन बिजनेसवूमन रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

ADVERTISEMENT

सामने आई इन तस्वीरों में आशीष विद्यार्थी पारंपरिक भारतीय दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट कुर्ते के साथ लुंगी पहने हुए हैं. जबकि रूपाली ने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए व्हाइट और गोल्ड कलर की असमिया मेखला चादोर को चुना है. तस्वीरों में कपल गले में वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है.

यहां देखें तस्वीरें

बता दें कि रूपाली गुवाहाटी से हैं और वह एक फैशन बिजनेसवूमन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली का कोलकाता में एक फैशन स्टोर भी है. वहीं आशीष विद्यार्थी की पहली शादी की बात करें तो रुपाली से पहले उनकी शादी एक्ट्रेस राजोशी व‍िद्यार्थी से हुई थी. जोकि एक्ट्रेस, सिंगर और थ‍िएटर आर्स्ट‍िस्ट हैं और उनका एक बेटा अर्थ विद्यार्थी भी हैं. हालांकि कपल की शादी ज्यादा  दिन तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया.

अगर आशीष विद्यार्थी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार अर्जुन कपूर, राधिका मदान और तब्बू स्टारर फिल्म Kuttey में देखा गया था. हालांकि इससे पहले अम‍िताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आए थे. वहीं अपने लंबे करियर में आशीष हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली सहित 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×