Home Photos Ashneer Grover कौन हैं? BharatPe से शार्क टैंक तक, सुर्खियों में रहने वाला निवेशक
Ashneer Grover कौन हैं? BharatPe से शार्क टैंक तक, सुर्खियों में रहने वाला निवेशक
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ग्रोवर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर के कारण उन्हें विदेश जाने से रोक दिया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Bharat Pay के को-फाउंडर,शार्क टैंक के जज और फेमस स्टार्टअप निवेशक अश्नीर ग्रोवर कौन है
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज, भारतपे (BharatPe) के सह संस्थापक और आंत्रप्रेन्योर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को गुरुवार, 16 नवंबर को न्यूयॉर्क जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया था. अश्नीर ग्रोवर लगभग पिछले दो वर्षों से विवादों में घिरे हुए हैं.
अश्नीर ग्रोवर भारत पे के सह संस्थापक, शार्क टैंक के पूर्व जज और एक फेमस आंत्रप्रेन्योर हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
हाल ही में अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को न्यूयॉर्क जाने से पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने रोक दिया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी होने के बाद देश से बाहर जाने से रोक दिया.
फोटो- इंस्टाग्राम
अश्नीर ग्रोवर पिछले दो वर्षों से विवादों में घिरे हुए हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
अश्नीर ग्रोवर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की गै. उसके बाद उन्होंने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में नौकरी शुरू की.
फोटो- इंस्टाग्राम
साल 2013 में कंपनी छोड़ने तक उन्होंने सात साल तक कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में काम किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
कोटक की नौकरी छोड़ने के बाद, ग्रोवर क्रेडिट कार्ड कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस में चले गए, जहां उन्होनें कॉर्पोरेट डवलपमेंट के डायरेक्टर के रूप में दो सालों तक काम किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साल 2015 में अश्नीर ग्रोवर मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में ग्रोफर्स में शामिल हुए, जहां उन्होंने ग्रोफर्स के संस्थापक अलबिंदर ढींढसा और सौरभ कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. ग्रोवर ने दावा किया कि ग्रोफर्स में उन्होंने सॉफ्टबैंक, टाइगर, सिकोइया कैपिटल और यूरी मिलनर जैसे इंवेस्टर्स से 170 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
साल 2017 में ग्रोवर पीसी ज्वैलर कंपनी में शामिल हुए, जहां वो एक साल के लिए न्यू बिजनेस के प्रमुख के रूप में रहे. ग्रोवर ने पीसी ज्वैलर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और स्ट्रैटजी का नेतृत्व किया. ग्रोवर ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी में PayTM, PhonePe, Pine Labs, मैजिक पिन और क्विकसिल्वर को सक्षम किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
साल 2018 में ग्रोवर ने भारतपे की सह-स्थापना की. भारतपे एक ऐसा मंच है जो व्यापार मालिकों को किसी भी भुगतान ऐप से ग्राहकों से आसानी से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है, जिससे उनके लिए डिजिटल भुगतान प्रक्रिया सरल हो जाती है. ग्रोवर 2021 तक भारतपे के सीईओ रहे, बाद में उन्होनें प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम भी किया.
फोटो- इंस्टाग्राम
भारतपे के साथ उनकी सफलता के बाद ग्रोवर रियलिटी शो शार्क टैंक के जज के रूप में चुने गए. शार्क टैंक एक ऐसा शो है जहां प्रतियोगी अपने स्टार्टअप विचारों को जजों के सामने पेश करते हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम
हालांकि साल 2022 की शुरुआत में ग्रोवर विवादों में घिर गए. ग्रोवर को उनकी अपनी ही कंपनी भारतपे ने उनके खिलाफ अनुचित व्यवहार और वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगाए थे.