भारतपे (BharatPe) के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को 16 नवंबर के दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने क्विंट हिंदी से इसकी पुष्टि की है.
दरअसल दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने लुक आउट सर्कुलर (LoC) जारी किया है, इसी के आधार पर दोनों को रोका गया है.
शार्क टैंक के पूर्व जज और एंटरप्रेन्योर अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि उनकी पत्नी माधुरी जैन और उन्हें गुरुवार, 16 नवंबर को न्यूयॉर्क जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया था. अश्नीर ग्रोवर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि...
"मैं 16-23 नवंबर को अमेरिका जा रहा था. इमीग्रेशन के समय उन्होंने कहा कि LoC लगा हुआ है सर -EOW से चेक करके बताते हैं. मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में FIR दर्ज होने के बाद से मैं चार बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं. कभी कोई समस्या नहीं हुई और मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया. वैसे भी फ्लाइट इसी बीच छूट गई. EOW के लोगों ने इमीग्रेशन को निर्देश दिया कि हमें बाहर जाने दिया जाए ताकि हम घर लौट सकें."
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें "मई में FIR के बाद से आज सुबह 8 बजे तक" EOW से कोई जानकारी नहीं मिली है, उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) के अनुरोध पर दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले जून में, EoW ने पैसों के कथित दुरुपयोग और भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में ग्रोवर दंपति और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
बता दें कि अगर किसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है तो उस मामले में वह व्यक्ति देश से बाहर यात्रा नहीं कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, अश्नीर ग्रोवर अपनी पत्नि के साथ न्यूयॉर्क की यात्रा करने वाले थे.
भारत पे के वकील एमजेडएम लीगल के जुल्फिकार मेमन ने कहा, "EOW द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दायर रिपोर्ट के बाद, जहां उन्हें गबन के सबूत मिले हैं - EOW के लिए आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी करना उचित है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)