Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन 3 गोल्ड सहित 15 मेडल जीते, पदकवीरों की तस्वीरें

Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन 3 गोल्ड सहित 15 मेडल जीते, पदकवीरों की तस्वीरें

Asian Games 2023: अविनाश साबले, तजिंदरपाल सिंह ने गोल्ड जीता, ज्योति याराजी ने एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन 3 गोल्ड सहित 15 मेडल जीते, पदकवीरों की तस्वीरें</p></div>
i

Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन 3 गोल्ड सहित 15 मेडल जीते, पदकवीरों की तस्वीरें

(फोटो: PTI)

advertisement

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के आठवें दिन रविवार, 1 अक्टूबर को भारत ने 15 पदक जीते. इसमें तीन गोल्ड, सात सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. अविनाश साबले, तजिंदरपाल सिंह ने गोल्ड जीता तो वहीं ज्योति याराजी ने एथलेटिक्स में रजत पदक अपने नाम किया. भारत पदक तालिका में 53 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के खाते में अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल है.

भारतीय निशानेबाज किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान ने ट्रैप-50 पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. पुरुष ट्रैप टीम ने गेम रिकॉर्ड 318 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और कुवैत- चीन से आगे रही, जिन्होंने क्रमशः 358 और 354 के स्कोर के साथ रजत और कांस्य पदक जीते.

(फोटो: PTI)

अविनाश साबले ने रविवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रच दिया. एशियन गेम्स 2023 में यह भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड गोल्ड है. महाराष्ट्र के आर्मी मैन ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और उसे अंत तक कायम रखी. साबले ने 8:19.53 के समय के साथ फिनिश किया.

(फोटो: PTI)

तेजिंदर तूर दूसरी बार एशियन गेम्स में गोल्ड जितने में कामयाब हुए हैं. तूर ने 20.36 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

(फोटो: PTI)

भारत की ज्योति याराजी ने एशियन गेम्स की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में नाटकीय अंदाज में सिल्वर मेडल जीता.

(फोटो: PTI)

भारत की हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने यह पदक 4:12.74 का समय लेकर अपने नाम किया.

(फोटो: PTI)

अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता.

(फोटो: PTI)

भारत के मुरली श्रीशंकर ने मेंस लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला ट्रैप टीम प्रतियोगिता में मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक की भारतीय तिकड़ी चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही और रजत पदक जीता. भारतीय टीम ने 337 का संयुक्त स्कोर बनाया और कोरिया गणराज्य से पीछे रही, जिसने 357 का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया. वहीं, कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता.

(फोटो: PTI)

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 19वें एशियाई खेलों में रविवार को यहां गत चैंपियन चीन से स्वर्ण पदक मैच 2-3 से हारने के बाद रजत पदक के साथ प्रतिस्‍पर्धा में 37 साल का पदक का सूखा समाप्‍त किया. एशियाई खेलों में पुरुष टीम स्पर्धा में यह भारत का पहला रजत था. आखिरी बार पुरुष टीम ने 1986 के सियोल संस्करण के दौरान एशियाई खेलों में कांस्‍य पदक हासिल किया था.

(फोटो: PTI)

अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल हासिल किया है. एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की किसी महिला गोल्फर का ये पहला पदक है.

(फोटो: PTI)

मौजूदा दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां थाईलैंड की चुथामत रक्सत से सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

निकहत 3:2 के विभाजित निर्णय से रक्सत से हार गईं. इस साल की शुरुआत में, विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज ने रक्सत को हराया था.

(फोटो: PTI)

डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. सीमा ने 58.62 मीटर का थ्रो फेंकते हुए कांस्य पदक को अपने नाम किया.

(फोटो: PTI)

मेन्स ट्रैप टीम में गोल्ड जीतने वाले कायन चेनाई को व्यक्तिगत मेन्स ट्रैप में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. 

(फोटो: PTI)

भारत की नादिनी अगासारा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की हेप्टाथलॉन में कांस्य पदक जीता.

(फोटो:X)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT