Asian Games: अविनाश-तजिंदर ने दिलाया गोल्ड, ये हैं भारत के 13 स्वर्ण 'पदकवीर'| Photos
India Gold Medals: भारत के लिए 8वें दिन अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टेपल चेज में गोल्ड मेडल जीता, वहीं तजिंदर तूर ने शॉटपुट में गोल्ड अपने नाम किया.
Published:
Asian Games 2023: भारत की झोली में 13 गोल्ड, देखें स्वर्ण 'पदक वीरों' की तस्वीरें
✕ भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम (रुद्रांक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर) विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया था
भारतीय मिक्स टीम ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट (हृदय छेदा, दिव्यकृति, अनुष और सुदीप्ति) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में भारत की सिफ्ट सामरा ने स्वर्ण पर साधा निशाना
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम (मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम (सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल) का स्वर्ण पर निशाना
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है
ADVERTISEMENTADVERTISEMENT50 मीटर 3-पी मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम (ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण) ने जीता गोल्ड
टेनिस के मिक्स डबल्स में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम (सौरव घोषाल, अभय सिंह और महेश मंगावकर) ने जीता स्वर्ण
ट्रैप-50 पुरुष टीम (किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान) स्पर्धा में स्वर्ण पदक
भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टेपल चेज में जीता गोल्ड मेडल
भारत के तजिंदर सिंह तूर ने मेंस शॉटपुट थ्रो में गोल्ड मेडल जीता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)