Home Photos Asian Games Day 6: निशानेबाजों ने मेडल टैली में भारत को चौथे स्थान पर पहुंचाया | Photos
Asian Games Day 6: निशानेबाजों ने मेडल टैली में भारत को चौथे स्थान पर पहुंचाया | Photos
Asian Games 2023, Day 6 Wrap: मेडल टैली में, भारत वर्तमान में 33 मेडल्स के साथ चौथे स्थान पर है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Asian Games Day 6: निशानेबाजों ने पदक तालिका में भारत को चौथे स्थान पर पहुंचाया
Shailendra Bhojak
✕
advertisement
निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के लिए 29 सितंबर का दिन एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में पदकों भरा रहा. भारत ने एक दिन में, आठ पदक जीते, जिनमें से पांच निशानेबाजी में आए, जबकि अन्य टेनिस, स्क्वैश और एथलेटिक्स में आए. इसके साथ ही इंडिया के टोटल मेडल की टैली 33 हो गई है.
पदक तालिका में बात करें तो भारत वर्तमान में 33 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के पास छठे दिन के खत्म होने तक 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 12 सिल्वर मेडल हैं.
दिव्या टीएस, ईशा सिंह और पलक गुलिया की तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के लिए एशियाई खेलों के छठे दिन की शुरुआत महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल के साथ हुई.
(फोटो- पीटीआई)
पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम ने भारत के लिए आठवां गोल्ड मेडल हासिल किया. टीम में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले शामिल थे.
(फोटो- पीटीआई)
रजत पदक जीतने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल टीम से पलक और ईशा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी क्रमशः एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता.
(फोटो- पीटीआई)
दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन ने जॉर्डन की हनान नासर पर जोरदार जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अपने लिए एक मेडल और 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए कोटा भी पक्का कर लिया.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऐश्वर्या ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन की व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. यह टूर्नामेंट में ऐश्वर्या का चौथा पदक था, इससे पहले उन्होंने 25 सितंबर को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
(फोटो- पीटीआई)
टेनिस में, साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की पुरुष युगल जोड़ी ने चीनी ताइपे की सू यू-हसिउ और जेसन जंग की जोड़ी के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला हारने के बाद सिल्वर मेडल जीता.
(फोटो- पीटीआई)
जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, अनाहत सिंह और तन्वी खन्ना की महिला स्क्वैश टीम ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला, जो हांगकांग के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गईं.
(फोटो- पीटीआई)
दिन का आखिरी पदक एथलेटिक्स में आया, उत्तर प्रदेश की 24 वर्षीय शॉटपुट खिलाड़ी किरण बलियान ने महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में 17.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.