Home Photos Asian Games: 12वें दिन भारत को मिले 3 गोल्ड समेत 5 मेडल, पीवी सिंधू को मिली निराशा
Asian Games: 12वें दिन भारत को मिले 3 गोल्ड समेत 5 मेडल, पीवी सिंधू को मिली निराशा
Asian Games 2023: भारत ने अब तक 86 मेडल अपने नाम किए हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Asian Games Day 12: भारत को मिले 2 गोल्ड, मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में बना इतिहास
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
एशियन गेम्स (Asian Games 2023)में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. 12वें दिन 5 अक्टूबर को भारत को 3 गोल्ड , एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है. भारत के अब तक कुल 86 मेडल हो गए हैं. भारत को 2 गोल्ड आर्चरी में मिला तो दूसरा मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में मिला. भारत फिलहाल अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. देखिए दिन भर कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
तीरंदाजी के पुरुष कंपाउंड ने भारत ने गोल्ड मेडल जीता. अभिषेक वर्मा, प्रथमेश समाधान जावकर और ओजस प्रवीण देवताले की तिकड़ी ने कमाल दिखाया.
Shailendra Bhojak
भारतीय वुमेंस कंपाउंड आर्चरी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल मुकाबले में मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
(फोटो: PTI)
ज्योति वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर की तिकड़ी ने 230-229 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
(फोटो: PTI)
पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हार के साथ मेडल रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि, एचएस प्रणय ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
(फोटो: PTI)
भारत के सौरव घोषाल को मेंस सिंगल स्क्वैश फाइनल में हार के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
(फोटो- पीटीआई)
महिलाओं के फ्रीस्टाइल 53 किग्रा मैच में पहलवान अंतिम पंघल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
(फोटो- ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ं'X' पर पोस्ट कर ज्योति वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर जीत की बधाई दी.
स्क्रीनशॉट
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराकर मिक्स्ड डबल्स स्क्वैश में स्वर्ण पदक जीत लिया है.
(फोटो: PTI)
भारत ने स्क्वैश (मिश्रित युगल) में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.
(फोटो: PTI)
भारत ने अब तक 86 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. तीरंदाजीमें जीत के बाद ज्योति वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर.