Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games 2023: भारत की झोली में दूसरे दिन आए 2 गोल्ड मेडल और 6 ब्रॉन्ज| Photos

Asian Games 2023: भारत की झोली में दूसरे दिन आए 2 गोल्ड मेडल और 6 ब्रॉन्ज| Photos

Asian Games India Medal Tally: महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया | Photos

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asian Games 2023 Indian Cricket Team</p></div>
i

Asian Games 2023 Indian Cricket Team

(पीटीआई फोटो/गुरिंदर ओसान)

advertisement

भारत ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023 India) का दूसरा दिन दो गोल्ड और छह ब्रॉन्ज मेडल के साथ खत्म किया, जबकि वुशु में एक और पदक पक्का हो गया है.

शूटर रुद्रंक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार ने एशियाई खेल 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम फाइनल में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका को फाइनल में मात देकर गोल्ड अपने नाम किया.

एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में मिला. सोमवार, 25 सितंबर की सुबह, 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय तिकड़ी- दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने 1893.7 पॉइंट स्कोर के साथ भारत को गोल्ड जिताया.

(फोटो: PTI)

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भी  व्यक्तिगत कम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल मिला. विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह और अनीश भानवाला ने भी पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

(फोटो: PTI)

रोइंग ने भारत को दो और कांस्य पदक जिताए, रोइंग में भारत ने कुल पांच पदकों के साथ अपना दिन खत्म किया.

(फोटो: PTI)

वुशू में, रोशिबिना देवी नाओरेम ने महिलाओं के 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के बाद कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

olympics.com

तैराक श्रीहरि नटराज और लिकिथ सेल्वराज ने पुरुषों की 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम के साथ अपने-अपने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन पोडियम पर पहुंचने में असफल रहे.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुक्केबाज निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) और दीपक भोरिया (पुरुष 51 किग्रा) ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते जबकि अरुंधति चौधरी (महिला 66 किग्रा) हार गईं.

Darko Vojinovic

दिन का सबसे बड़ा झटका रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी का पुरुष डबल के दूसरे दौर में हारना रहा. अंकिता रैना के महिला एकल स्पर्धा सहित छह अन्य टेनिस मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे.

Shailendra Bhojak

भारत के सुखमीत सिंह, परमिंदर सिंह, जकार खान और सतनाम सिंह सोमवार, 25 सितंबर, 2023 को हांगझू, चीन में 19वें एशियाई खेलों में रोइंग के पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट के पुरस्कार समारोह के दौरान अपने कांस्य पदक के साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए.

(फोटो: PTI)

फाइनल में श्रीलंका को मात देकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

(पीटीआई फोटो/गुरिंदर ओसान)

स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार,

(पीटीआई फोटो/शैलेंद्र भोजक)

भारत की प्रणति नायक महिला टीम कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा में बैलेंस बीम पर प्रदर्शन करती हुईं.

Aaron Favila

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT