Home Photos Asian Games 2023: भारत ने 9वें दिन 3 सिल्वर सहित 7 मेडल जीते, तस्वीरों में पदकवीर
Asian Games 2023: भारत ने 9वें दिन 3 सिल्वर सहित 7 मेडल जीते, तस्वीरों में पदकवीर
Asian Games 2023: पारुल चौधरी, एंसी सोजन एडाप्पिल्ली ने जीता सिल्वर, भारत की हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हराया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Asian Games: भारत ने 9वें दिन 3 सिल्वर सहित सात मेडल जीते, पदकवीरों की तस्वीरें
(फोटो- PTI)
✕
advertisement
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के नौवें दिन 2 अक्टूबर को भारत ने कुल सात मेडल जीते जिसमें 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पारुल चौधरी, एंसी सोजन एडाप्पिल्ली ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की टेबल-टेनिस जोड़ी ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला. भारत पदक तालिका में 60 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के खाते में अब तक 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की टेबल-टेनिस जोड़ी को अपना सेमीफाइनल मैच उत्तर कोरियाई जोड़ी से हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
(फोटो- PTI)
पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता.
फोटो- PTI
भारत की पारुल चौधरी और प्रीति लांबा 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल स्पर्धा में क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद जश्न मनाते हुए.
फोटो- PTI
महिलाओं की लॉन्ग जंप में एंसी सोजन एडाप्पिल्ली ने सिल्वर मेडल जीता.
फोटो- PTI
मुहम्मद अजमल, विथ्या रामराज, राजेश रमेश और सुभा वेंकटेशन की 4x400 मिश्रित रिले टीम ने सिल्वर मेडल जीता.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस जी1 के पुरस्कार समारोह के दौरान भारत की ब्रॉन्ज मेडल विजेता कार्तिका जगदीश्वरन, बाएं, आरती कस्तूरी राज, बीच में और हीरल साधु पोडियम पर पोज देते हुए.
फोटो- PTI
पुरुष स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत राहुल कांबले, विक्रम राजेंद्र इंगले को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
फोटो- PTI
भारत की हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हराया.
फोटो- PTI
भारत पदक तालिका में 60 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के खाते में अब तक 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं.