Home Photos Maxwell के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, सचिन बोले- मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस
Maxwell के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, सचिन बोले- मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस
AUS vs AFG: मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के भी जड़े.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Maxwell के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, सचिन बोले- मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस
फोटो- PTI
✕
advertisement
क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल. हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल ने न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी जड़ा. मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के भी जड़े. मैच के दौरान मैक्सवेल क्रैंप्स से जूझते रहे, लेकिन दर्द के आगे उन्होंने अपने घुटने नहीं टेके और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे.
मैक्सवेल की इस पारी को जिसने भी देखा, उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने ट्वीट किया- "मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस." भारतीय दिग्गज बैट्समैन वीरेंद्र सहगाव से लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैक्सवेल की बैटिंक की तारीफ की है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की तारीफ करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस! यह मेरे जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है." इसके साथ ही सचिन ने अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मैक्सवेल की पारी की तारीफ करते हुए कहा- "अद्भुत". उन्होंने मैक्सवेल की पारी की तुलना 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव द्वारा खेली गई पारी से की है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की पारी को "अविश्वनीय" करार दिया है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
वहीं आकाश चोपड़ा ने इसे ODI की बेस्ट पारी कहा और रन ग्राफ शेयर कर पूरी कहानी दिखाई है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
मैक्सवेल के साथी क्रिकेटर वार्नर ने कहा क्या मजेदार माहौल था, लाइट शो से मुझे प्यार है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ग्लेन मैक्सवेल की तारफी करते हुए इसे "मास्टरपीस" करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ने इसे वनडे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी भी कहा है.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा रन चेज में 200 रन, मैक्सवेल द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक. मैक्स एक जुनूनी व्यक्ति है. इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
यूसुफ पठान ने लिखा इस हार से अफगान टीम बहुत कुछ सीख सकती है. दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा मैक्सवेल की बेहतरीन ODI पारी.
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
वी वी एस लक्ष्मण ने मैक्सवेल की तारीफ करते हुए X पर लिखा, "क्रिकेट के मैदान पर सबसे महान व्यक्तिगत प्रदर्शनों में से एक. यह अब तक की सबसे महान पारियों में से एक है. कभी हार न मानने का एक बेहतरीन सबक. ग्लेन मैक्सवेल को नमन. यह काफी अविश्वसनीय था."
फोटो- स्क्रीनशॅाट/X
इरफान पठान ने कहा कुछ मैच विनिंग पारियां तो ऐसी होती हैं कि आप बस खड़े होकर तालियां बजाते हैं. मैक्सवेल की जीवन भर याद रखने वाली पारी.