Home Photos AUS vs AFG: दर्द के आगे जीत है... कराहते मैक्सवेल के दोहरे शतक ने अफगानिस्तान को 'रुलाया'
AUS vs AFG: दर्द के आगे जीत है... कराहते मैक्सवेल के दोहरे शतक ने अफगानिस्तान को 'रुलाया'
AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मुकाबला जीता
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदों में शतक जड़ा और रनों की पारी खेली.
हालांकि, मैक्सवेल 33 रन पर थे जब मुजीब ने नूर अहमद की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में एक और करिश्माई मैच देखने को मिला. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैक्सवेल के दोहरे शतक (201 रन नाबाद) की बदौलत 46.5ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
एक समय ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे, लेकिन मैक्सवेल आए, क्रैंप्स से जूझते रहे, दर्द में कराहते रहे, फिजियो बार-बार मैदान पर आए, लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. मैक्सवेल खड़े-खडे शॉट मारते रहे, और देखते -देखते मैच अफगानिस्तान की मुट्ठी से फिसल गया. मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 202 रनों की नाबाद साझेदारी की.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 अंक हो गए हैं. अफगानिस्तान की टीम अभी भी 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर ही है. तस्वीरों में देखें मैच की कहानी...
ग्लेन मैक्सवेल ने क्रैंप्स के बावजूद 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया.
(फोटो: PTI)
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.5ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
(फोटो: PTI)
मैक्सवेल और कमिंस के बीच आठवें विकेट के लिए 202 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. ये आखिरी 3 विकेट के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी है. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्डकप के सबसेबड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Kunal Patil
मैच में 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने अपने दम पर मैच पलट दिया. इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा.
(फोटो: PTI)
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 अंक हो गए हैं. अफगानिस्तान की टीम अभी भी 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर ही है.
(फोटो: PTI)
मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 128 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा.
हालांकि, मैक्सवेल 33 रन पर थे जब मुजीब ने नूर अहमद की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रहमत शाह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को रन-आउट किया.
(फोटो: PTI)
अजमतुल्लाह उमरजई ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने डेविड वॉर्नर और जॉन इंग्लिस का विकेट झटका.
(फोटो: PTI)
अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली.
(फोटो: PTI)
मार्कस स्टोइनिस ने राशिद खान का एक कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद पहले जमीन को छू गई.
(फोटो: PTI)
इब्राहिम जादरान ने आज अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 129 नाबाद रन बनाए, जिसके चलते अफगानिस्तान 291 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा.