Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत, न्यूजीलैंड 5 रन से हारा रोमांचक मैच| Photos

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत, न्यूजीलैंड 5 रन से हारा रोमांचक मैच| Photos

Australia vs New Zealand, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 389 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत, न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार</p></div>
i

AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत, न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार

(फोटो: PTI)

advertisement

Australia vs New Zealand, World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसे आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया.

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम ने धुआंधार बैटिंग से स्कोर बोर्ड़ पर 388 रन लगा दिए. डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की शानदार साझेदारी की. न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर जिमी नीशम ने मुकाबले को बहुत नजदीक लेकर आए हालांकि, टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे.

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी जीत है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, न्यूजीलैंड अब भी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.

कंगारू टीम के लिए डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की. न्यूजीलैंड को 20वें ओवर में पहला विकेट ग्लेन फ्लिप्स ने दिलाया.

(फोटो: PTI)

ट्रैविस हेड़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप का तीसरा सबसे तेज शतक  और दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (25 गेंदों में) बनाया. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 67 गेंदों में कुल 109 रनों की पारी खेली.

(फोटो: PTI)

जॉश हेजलवुड़ ने न्यूजीलैंड का पहला विकेट 7वें ओवर में 61 रनों के स्कोर पर डेवॉन कान्वे के रुप में लिया. जॉश ने मैच में कुल 2 विकेट झटके.

(फोटो: PTI)

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 389 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कंगारु टीम को आखिरी ओवर में ऑल आउट कर दिया. मैच में ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फ्लिप्स ने 3-3 विकेट झटके

(फोटो: PTI)

पिछले मैच के शतकवीर रहे डेरिल मिचेल ने इस मैच में भी फॉर्म को बरकरार रखा. उन्होंने 51 गेंदों पर 54 रनों की  पारी खेली. पारी के दौरान मिचेल ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.

(फोटो: PTI)

रचिन रवींद्र ने विश्व कप 2023 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. और धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक बनाया. उन्होंने 89 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, इस पारी के दौरान 5 छक्के और 9 चौके लगाए. 


(फोटो: PTI)

जिमी नीशम ने न्यूजीलैंड को मैच में अंत तक बनाए रखा. पारी की एक गेंद रहते वे रन ऑउट हो गए. नीशम ने 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

(फोटो: PTI)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में हुए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया है. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी जीत है. जबकि न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT