Home Photos SA vs PAK: पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो की स्थिति, क्या फखर की होगी वापसी?
SA vs PAK: पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो की स्थिति, क्या फखर की होगी वापसी?
SA vs PAK: साउथ अफ्रीका 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान टीम लगातार 3 मैच हारने के बाद छठे नंबर पर है.
द क्विंट
तस्वीरें
Published:
i
World Cup: SA vs PAK सेमीफाइनल में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
फोटो- X
✕
advertisement
भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA vs PAK) के बीच शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा. पाक टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने ही होंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच बेहद अहम है.
वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान टीम लगातार 3 मैच हारने के बाद छठे नंबर पर है.
अफगानिस्तान जैसी छोटी टीमों से हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम से वापसी की उम्मीद की जा रही है. टीम के प्लेइंग-11 में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं अफ्रीकी टीम जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा. ये मैच चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
फोटोः X
पाक टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने ही होंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच बेहद अहम है.
फोटोः X
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम में इमाम-उल-हक और हारिस राउफ की जगह फखर जमान और वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है.
अगर साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो 5 में से 4 मुकाबले जीतने के बाद उनका कॉन्फिडेंस हाई है. टीम प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम का नेट रन रेट भी बढ़ियां है.
फोटोः PTI
इस टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैंय वहीं कगिसो रबाडा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं.