David Warner Farewell: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप रही.
लेकिन इससे पहले अपने कैरियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरे डेविड वॉर्नर के लिये यह दिन बेहद खास रहा. इस फेयरवेल टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आते वक्त उनके साथ उनकी सबसे बड़ी 'चीयरलीडर्स' तीनों बेटियां मौजूद थी. इस नजारे को देखकर पूरा स्टेडियम भावविभोर हो गया और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों से लेकर क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स तक तालियां बजाते रहे.
डेविड वॉर्नर ने सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला. इस मैच में उन्होंने अर्ध्द शतक भी लगाया. अब से वॉर्नर इस जर्सी में नहीं दिखाई देंगे.
इसे लेकर वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "इसका मतलब है कि आज मेरी बेटियां मेरे साथ बाहर निकलेंगी, ऐसा करने के लिए. पैट कमिंस और टीम को धन्यवाद. कप्तान के फिर 5 विकेट कल ले आओ."
जैसे ही वॉर्नर मैदान पर अपने तीनों बेटियों के साथ उतरे इसे देखकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों से लेकर क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स तक तालियां बजाते रहे.