Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेविड वार्नर ने ODI क्रिकेट को भी कहा अलविदा, AUS के लिए किस स्थिति में कर सकते हैं वापसी?

डेविड वार्नर ने ODI क्रिकेट को भी कहा अलविदा, AUS के लिए किस स्थिति में कर सकते हैं वापसी?

David Warner Retires From ODIs: वॉर्नर ने वनडे में डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबर्ट में 2009 में किया था.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>डेविड वार्नर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- "जरूरत पड़ी तो रहूंगा उपलब्ध"</p></div>
i

डेविड वार्नर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- "जरूरत पड़ी तो रहूंगा उपलब्ध"

फोटो- X/@davidwarner31

advertisement

David Warner Retires From ODIs: ऑस्ट्रेलिया के तुफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट के साथ-साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. वह इस सप्ताह 3 जनवरी को सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. डेविड वार्नर ने कहा जरूरत पड़ने पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दरवाजा खुला रखेंगे. क्रिकेट ग्राउंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा की. वार्नर 2009 में अपने डेब्यू के बाद से लगातार खेल रहे हैं.

"मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं. यह कुछ ऐसा था जो मैंने 2023 विश्व कप के दौरान कहा था. विश्व कप भारत में जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं आज उस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लूंगा, जो मुझे दुनिया भर में अन्य टी20 लीगों में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम को थोड़ा आगे बढ़ने में मदद करता है. मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है. मैं पिछले दो साल से में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं. अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो मैं उपलब्ध रहूंगा."
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से नहीं खेली गई है, लेकिन 2025 में पाकिस्तान में आयोजित करने की तैयारी है.

वार्नर के वनडे छोड़ने के फैसले का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए एक नए सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी.

डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर:

डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर

क्विंट हिंदी

वॉर्नर ने वनडे में डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबर्ट में 2009 में किया था. वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में 161 मैचों खेले हैं. जिसमे उन्होंने 22 शतकों के साथ 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए. आस्ट्रेलियाई प्लेयर में केवल रिकी पोंटिंग ने 30 से अधिक वनडे शतक बनाए हैं. वॉर्नर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं.

अगर बात वॉर्नर के टी20 कैरियर की करें तो इन्होंने 91 मैच खेले हैं. जिसमे 32.89 के औसत के साथ कुल 2894 रन बनाये हैं. टी20 में इनके नाम एक शतक और 24 अर्ध शतक हैं.

वॉर्नर का टेस्ट रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. इन्होंने टेस्ट में डेब्यू 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में किया था. वॉर्नर ने अब 111 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 25 शतक और 3 दोहरा शतक के साथ 70.27 की औसत से कुल 8695 रन बनाये हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका

डेविड की अद्भुत आक्रमण शैली ने न केवल कई ऑस्ट्रेलियाई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि इसने दुनिया भर के फैंस को रोमांचित और मनोरंजन किया है.

वार्नर को ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने "संभवतः हमारे अब तक के तीन प्रारूपों के महानतम खिलाड़ी" बताया था.

दक्षिण अफ्रीका में 2018 के कुख्यात बॉल-टेम्परिंग कांड में निभाई गई भूमिका के लिए भी उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT