Home Photos राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर PM मोदी की 10 बड़ी बातें | Photos
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर PM मोदी की 10 बड़ी बातें | Photos
Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने कहा, "ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भारत के उत्कर्ष का, भारत के उदय का."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी.
(फोटो: X)
✕
advertisement
अयोध्या (Ayodhya) के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश और नगर की जनता को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख और इस पल को याद रखेंगे. लोग हजारों साल बाद भी इस पल की चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "हमारे लिए ये अवसर सिर्फ विजय का नहीं, बल्कि विनय का भी है." रामनगरी अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा,""राम आग नहीं हैं, राम ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं, राम तो सबके हैं."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इसके साथ पीएम ने कहा, "रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का प्रतीक है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राम मंदिर निर्माण पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है. ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे लिए ये अवसर सिर्फ विजय का नहीं, बल्कि विनय का भी है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
"ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भारत के उत्कर्ष का, भारत के उदय का."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री ने देश और अयोध्या की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पीएम ने इसके साथ ही कहा, "हमें आज से, इस पवित्र समय से अगले 1 हजार साल के भारत की नींव रखनी है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के साथ-साथ समाज की परिवक्ता का भी समय बताया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
प्रधानमंत्री ने कहा, "राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राम मंदिर निर्माण के लिए न्यायपालिका का आभार जताते हुए पीएम ने कहा, "मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का जिसने न्याय की लाज रख ली."