Home Photos Ram Mandir: धुली सड़कें, चौकस पहरा, 'जय श्री राम' के टैटू.. तस्वीरों में अयोध्या का मिजाज
Ram Mandir: धुली सड़कें, चौकस पहरा, 'जय श्री राम' के टैटू.. तस्वीरों में अयोध्या का मिजाज
Ayodhya के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha
(Photo- PTI)
✕
advertisement
अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है. राम नगरी में इसकी तैयारियां पूरे जोर- शोर से चल रही है. कहीं सड़कों को साफ किया जा रहा है तो कहीं रंगोली बनाई जा रही है. दूर-दराज के इलाकों के श्रद्धालु भी यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यहां तस्वीरों में देखें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या नगरी का मिजाज कैसा है, वहां क्या कुछ हो रहा है?
श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 22 जनवरी को होने वाला है. इसकी तैयारियां पूरे जोर- शोर से चल रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 को सुरक्षाकर्मी सड़क पर पहरा देते हुए.
फोटो- PTI
श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले गढ़ी मंदिर के पास सड़कों की सफाई करते मजदूर.
फोटो- PTI
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर कलाकार रूपेश सिंह द्वारा डिजाइन की गई भगवान राम की रेत की मूर्ति.
फोटो- PTI
श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले गुजरात के वडोदरा से लाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती को जलाते महंत नृत्य गोपाल दास. साथ में मौजूद साधु और अन्य श्रद्धालु.
फोटो- PTI
अयोध्या के एक दीवार में बने भगवान हनुमान के आकृति के सामने से एक व्यक्ति साकिल से गुजरता हुआ.
फोटो- PTI
अयोध्या में श्री राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले दीवारों में बनाई गई भगवान राम और देवी सीता की सुंदर कलाकृतियों के सामने से गुजरती हुई लड़कियां.
फोटो- PTI
श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी.
फोटो- PTI
गुजरात से आई 108 फीट लंबी अगरबत्ती को देखते भक्त.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अयोध्या के मंगेशकर चौक के सामने ठंडी और कोहरे भरी सुबह में मजदूर साफ- सफाई का काम करते हुए. और चौक के सामने से गुजरते हुए यात्री.