Home Photos इरफान खान को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, पिता की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
इरफान खान को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, पिता की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुके दिग्गज एक्टर इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
इरफान खान को याद कर भावुक हुए बाबिल खान, पिता की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
फोटो - इंस्टाग्राम
✕
advertisement
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान ने शनिवार, 27 अप्रैल को अपने पिता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. बाबिल ने यह तस्वीरें इरफान खान की चौथी बरसी से दो दिन पहले शेयर की है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में काम कर चुके इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था.
आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में अपने पिता इरफान खान के लिए क्या लिखा है?
बाबिल ने अपने पिता इरफान खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आपने मुझे एक योद्धा बनने की सीख दी है, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया है. आपने मुझे आशा रखने और मुझे लोगों के लिए लड़ना भी सिखाया."
फोटो - इंस्टाग्राम
बाबिल ने आगे लिखा, आपके पास फैन नहीं है, यह आपका एक परिवार है. मैं आपसे वादा करता हूं बाबा, जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ता रहूंगा. मैं हार नहीं मानूंगा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं."
फोटो - इंस्टाग्राम
इरफान खान ने निधन से पहले आखिरी बार फिल्म "अंग्रेजी मीडियम" में काम किया था.
फोटो - इंस्टाग्राम
इरफान खान ने मकबूल, पान सिंह तोमर, अंग्रेजी मीडियम, द लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम, और पिकु जैसी कई बड़ी और हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
फोटो - इंस्टाग्राम
इरफान खान द नेमसेक, स्लमडॉग मिलिनेयर, लाइफ ऑफ पाई, जुरैसिक वर्ल्ड और द अमेजिंग स्पाइडरमैन जैसी हॉलीवुड के बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुुके हैं.
फोटो - इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इरफान खान को फिल्म "पान सिंह तोमर" के लिए साल 2012 में बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
फोटो - इंस्टाग्राम
इसके अलावा इरफान खान को फिल्मफेयर, IIFA, एशियन फिल्म, स्टारडस्ट समेत कई बड़े अवार्डों से नवाजा जा चुका है.
फोटो - इंस्टाग्राम
इरफान खान को भारत सरकार ने साल 2011 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया था.
फोटो - इंस्टाग्राम
बाबिल खान अपने बचपन के दिनों में पिता इरफान खान के साथ.