Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, उनपर क्या आरोप?

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, उनपर क्या आरोप?

बॉम्बे हाई कोर्ट ने इससे पहले बुधवार, 24 अप्रैल को साहिल खान द्वारा दायर गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, समझिए क्या है पूरा मामला</p></div>
i

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, समझिए क्या है पूरा मामला

फोटो- इंस्टाग्राम

advertisement

एक्टर और फिटनेस ट्रेनर साहिल खान (Sahil Khan) को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में रविवार, 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ से मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने गिरफ्तार किया. इसके बाद एक्टर को मुंबई के शिंदेवाड़ी- दादर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 1 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. इससे पहले बुधवार, 24 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने साहिल खान द्वारा दायर गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने कहा कि वह "ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से सीधे जुड़ा हुआ है."

फिटनेस ट्रेनर साहिल खान महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर नामित कई आरोपियों में से एक हैं. इसके जांच के लिए यह मामला आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया था. जहां एक्टर ने अपनी याचिका में यह कहा था कि एक सेलिब्रिटी के रूप में, उन्होंने “केवल एक ब्रांड प्रमोटर के रूप में काम किया.”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साहिल ने आगे कहा, उन्होंने Isports247, एक खेल प्रबंधन कंपनी के साथ ब्रांड 'द लायन बुक' के प्रचार के लिए 21 फरवरी, 2022 को मेसर्स के साथ के एक इन्फ्लुएंसर एंगेजमेंट समझौते पर भरोसा करते हुए प्रचार किया था.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

हालांकि, जस्टिस एसवी कोटवाल की सिंगल जज बेंच ने साहिल खान के तर्क पर असहमति जताई.

जस्टिस कोटवाल ने याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा, पूरा ऑपरेशन अवैध है. इसमें बहुत बड़ी रकम शामिल है. फर्जी बैंक खाते बनाए जाते हैं. अलग-अलग फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है. आवेदक सीधे तौर पर ऐप 'द लायन बुक247' से जुड़ा हुआ है.

बैंच ने यह भी कहा कि EOW की जांच से पता चला है कि 67 सट्टेबाजी वेबसाइटें थीं, जिनमें से प्रत्येक को विदेशों से कंट्रोल किया गया था.

“जांच में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राप्त 2,000 से अधिक फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल भोले-भाले लोगों को विभिन्न खेलों पर दांव लगाने के लिए लुभाने के लिए किया गया था. वहीं फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके खोले गए 1,700 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल पैसे इकट्ठा करने और निकालने के लिए किया गया था, जिसे बाद में हवाला चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भेजा गया था."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां और कब दर्ज हुई थी FIR?

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर ने नवंबर 2023 में माटुंगा पुलिस स्टेशन पर इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कई वेब पोर्टल क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और कार्ड गेम जैसे "तीन पत्ती" आदि पर ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुआ खेलने के लिए डिजाइन किए गए थे.

कौन हैं साहिल खान ?

साहिल खान एक हिंदी सिनेमा के एक्टर हैं. साहिल ने 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'यही है जिंदगी' समेत कई फिल्मों में काम किया है. साहिल मुख्य एक्टर के रूप में आखिरी बार 'शॉर्टकट' फिल्म में दिखाई दिए थे. साहिल अभी एक्टरों से लेकर कई बड़े लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT