Home Photos Bangladesh Election: विपक्ष के बहिष्कार के बीच 40% मतदान,12वें संसदीय चुनाव की तस्वीरें
Bangladesh Election: विपक्ष के बहिष्कार के बीच 40% मतदान,12वें संसदीय चुनाव की तस्वीरें
Bangladesh Election: अंतिम नतीजे सोमवार, 8 जनवरी को घोषित होने की संभावना है.
जिबोन अहमद
तस्वीरें
Published:
i
बांग्लादेश में 12वें संसदीय चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हुई.
(फोटो: जिबोन अहमद)
✕
advertisement
बांग्लादेश (Bangladesh Election) में 12वें संसदीय चुनाव के लिए रविवार, 7 जनवरी को वोटिंग हुई. इसके तुरंत बाद काउंटिंग शुरू हुई. मतगणना सोमवार तक चल सकती है. अंतिम नतीजे सोमवार, 8 जनवरी को घोषित होने की संभावना है. आम चुनावों में इस बार मात्र 40 फीसदी मतदान ही हुआ है. The Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग खत्म होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अव्वल ने कहा कि 12वें संसदीय चुनाव में करीब 40 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया, ऐसे में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की प्रबल संभावना है.
बांग्लादेश में 12वें संसदीय चुनाव के लिए रविवार, 7 जनवरी को वोटिंग हुई. इसके तुरंत बाद काउंटिंग शुरू हुई. मतगणना सोमवार तक चल सकती है. अंतिम नतीजे सोमवार, 8 जनवरी को घोषित होने की संभावना है.
(फोटो: जिबोन अहमद)
The Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग खत्म होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अव्वल ने कहा कि 12वें संसदीय चुनाव में करीब 40 फीसदी वोट पड़े हैं.
(फोटो: जिबोन अहमद)
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस चुनाव का बहिष्कार किया जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथी जीत तय मानी जा रही है.
(फोटो: जिबोन अहमद)
हसीना के पद छोड़ने और कार्यवाहक सरकार को चुनाव कराने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया.
(फोटो: जिबोन अहमद)
ढाका से सूत्रों ने क्विंट को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ, लेकिन कई इलाकों से हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आई हैं.
(फोटो: जिबोन अहमद)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुछ मीडिया संस्थानों ने बोगस वोटिंग और हिंसा की घटनाओं की सूचना दी. एक जगह वोटिंग के दौरान दो लोगों को गोली मारने की भी खबर है.
(फोटो: जिबोन अहमद)
अमेरिका सहित प्रमुख पश्चिमी देशों ने समावेशी और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ अवामी लीग और विशेष रूप से बीएनपी के बीच बातचीत का आग्रह किया. हालांकि, दोनों पार्टियों की अनिच्छा की वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी.
(फोटो: जिबोन अहमद)
ढाका और बांग्लादेश के अन्य क्षेत्रों में आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत से तीन सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक मौजूद रहे.
(फोटो: जिबोन अहमद)
विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने संवाददाताओं को बताया कि कुल 127 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, 73 विदेशी पत्रकारों को चुनाव कवर करने के लिए मान्यता प्रदान की गई. अन्य चुनाव पर्यवेक्षक यूरोपीय संघ, राष्ट्रमंडल, अमेरिका स्थित इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट (आईआरआई), नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट (एनडीआई), साउथ एशिया डेमोक्रेटिक फोरम (एसएडीएफ) और कई अन्य संस्थानों से थे.
(फोटो: जिबोन अहमद)
भारत के लिए, बांग्लादेश का चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेश की सीमाएं पांच भारतीय राज्यों के साथ लगती हैं और यह एक महत्वपूर्ण राजनयिक और सुरक्षा भागीदार है.