26 जनवरी को देश में 69वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. राजपथ पर ये समारोह जितना शानदार रहा, उतनी ही बेमिसाल रही 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी.
राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इस समारोह में राष्ट्रपति की बग्घी पर बैठकर आते थे. लेकिन, मौजूदा राष्ट्रपति समारोह में अपनी सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज लिमोजिन में बैठकर पहुंचे.
प्रोग्राम में जहां सैन्य और पुलिस के बैंड की बीट की गूंज थी वहीं सितार और बांसुरी जैसे पारंपरिक भारतीय वाद्य यंत्रों से निकलने वाली संगीत लहरियां राजपथ को भारतीय गीत-संगीत से गुंजायमान किए हुए थी. 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' की धुन के साथ समारोह का समापन हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)