Home Photos हवा में भरा फ्यूल,आकाश में त्रिशूल... भोपाल एयर शो में वायुसेना के हैरतंगेज करतब| Photos
हवा में भरा फ्यूल,आकाश में त्रिशूल... भोपाल एयर शो में वायुसेना के हैरतंगेज करतब| Photos
Bhopal Air Show में भारतीय वायुसेना के 65 लड़ाकू विमानों ने हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Bhopal Air Show: तस्वीरों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के हैरतंगेज करतब
(फोटो- एक्स)
✕
advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में इंडियन एयरफोर्स (IAF) की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर एयर शो का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय वायुसेना के 65 लड़ाकू विमानों ने हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित किया. इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल रहीं. यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर आयोजित किया गया. समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट और बाकी ने थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरी जबकि आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमानों के यहां अपना प्रदर्शन किया. देखिए तस्वीरें.
भोपाल में इंडियन एयरफोर्स (IAF) की 91वीं वर्षगांठ मनाई गई.
(फोटो- एक्स)
भोपाल में इंडियन एयरफोर्स (IAF) की 91वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया.
(फोटो- एक्स)
भोपाल में आयोजित एक एयर शो के दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) का एक चिनूक हेलीकॉप्टर
(फोटो- पीटीआई)
एयर शो के दौरान भारतीय वायु सेना (IAF) का चिनूक हेलीकॉप्टर
(फोटो- एक्स)
भोपाल में आयोजित एयर शो को देखने के लिए पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
(फोटो- एक्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एयर शो के दौरान प्रदर्शन करती हुई.
(फोटो- पीटीआई)
भारतीय वायु सेना की एरोबैटिक टीम सारंग के हेलीकॉप्टर एयर शो के दौरान प्रदर्शन करते हुए
(फोटो- पीटीआई)
इंडियन एयरफोर्स (IAF) की हवाई ईंधन भरने की क्षमता
(फोटो- एक्स)
भोपाल में एयर शो के दौरान भोजताल झील पर सूर्यकिरण बनाते हुए IAF के विमान