Home Photos बिहार: लाठी भांजती पुलिस, चलाए आंसू गैस, BJP कार्यकर्ता की मौत का दावा| Photos
बिहार: लाठी भांजती पुलिस, चलाए आंसू गैस, BJP कार्यकर्ता की मौत का दावा| Photos
Bihar Police Lathicharge: प्रशासन ने कहा कि मृतक की मौत पुलिस लाठीचार्ज से नहीं हुई. शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में गुरुवार, 13 जुलाई को बीजेपी नेताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर गांधी मैदान से विधानसभा मार्च तक मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में पार्टी के एक नेता विजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्रशासन ने आरोप को सिरे से नकारते हुई दावा किया है कि मृतक की मौत पुलिस लाठीचार्ज से नहीं हुई है. देखिए तस्वीरें
बीजेपी ने शिक्षकों की नियुक्ति और 10 लाख लोगों को नौकरी देने के मामले में पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च तक मार्च किया. इस दौरान मार्च में शामिल नेता और कार्यकर्ता जैसे ही डाक बंगला के पास समीप पहुंचे, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
(फोटो: PTI)
बीजेपी ने दावा किया है कि पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने से उनके एक नेता की मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है.
(फोटो: PTI)
पटना पुलिस ने लाठीचार्ज में किसी बीजेपी कार्यकर्ता की मौत से इंकार किया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी के एक कार्यकर्ता छज्जुबाग में अचेतावस्था में पाये गये हैं. जांच में उनके शरीर पर कोई बाहरी जख्म नहीं पाया गया है."
(फोटो: PTI)
प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि विजय सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
(फोटो:एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को भी चोटें लगी हैं.
(फोटो: स्क्रीनशॉट फॉर्म वीडियो)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी का विधानसभा मार्च गांधी मैदान से शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न जिला से आए हजारों लोग शामिल हुए.
(फोटो: स्क्रीनशॉट फॉर्म वीडियो)
पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया.
(फोटो: PTI)
नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है.
(फोटो:एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)
पटना में लैंड फॉर जॉब घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी विधायक शैलेंद्र को बिहार विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.
(फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पुलिस लाठीचार्ज में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से PMCH अस्पताल पटना में जाकर मुलाकात की.
(फोटो:एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)
पटना में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी नेता बैठे धरने पर गये. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ बीजेपी नेता बुद्ध स्मृति स्तंभ के नीचे धरने पर बैठे.