Cyclone Biparjoy: मुंबई, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के साथ-साथ पाकिस्तान के निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD ने चक्रवात के गुरुवार (15 जून) शाम को लैंडफॉल की भविष्यवाणी की है. DIG NDRF मोहसिन शाहिदी ने कहा कि गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है. इसके मद्देनजर NDRF की 18 टीम और SDRF की 13 टीम तैनात की गई हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: PTI)</p><p></p></div>

कच्छ जिले के मांडवी में 14 जून, 2023 को बिपरजॉय चक्रवात के लैंडफॉल से पहले एहतियाती के तौर पर एक विनिर्माण यार्ड में बांस की मदद से एक निर्माणाधीन नाव को फिक्स किया गया है. गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है.

(फोटो: PTI)

मुंबई में चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल से पहले बुधवार, 14 जून को तट पर ऊंची लहरें टकरा रही हैं. IMD ने महाराष्ट्र में भी बिपारजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया है.

(फोटो: PTI)

मुंबई में बुधवार, 14 जून, 2023 को चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल से पहले तट के पास की दुकानों से ऊंची लहरें टकराती हुईं. चक्रवात बिपरजॉय की तैयारी में, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधानों को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं और 67 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कच्छ में एक व्यक्ति मांडवी समुद्र तट पर खड़ा है. कच्छ जिले में बुधवार, 14 जूनको चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल से पहले तट पर लहरें उठ रही हैं. कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है.

(फोटो: PTI)

कच्छ जिले में चक्रवात बिपरजोय के आने से पहले एक जहाज निर्माण यार्ड में श्रमिकों द्वारा एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. DIG एनडीआरएफ मोहसिन शाहिदी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय है. लोगों से घर पर रहने की अपील है.

(फोटो: PTI)

सिंध प्रांत में पाकिस्तान के दक्षिणी जिले थट्टा के पास घरो में आने वाले चक्रवात बिपारजॉय के कारण तटवर्ती क्षेत्रों के अपने गांवों से भागकर परिवारों ने एक स्कूल में शरण ली है. पाकिस्तान में तेज हवाओं और बारिश के बावजूद, अधिकारियों ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को दक्षिणी पाकिस्तान के जिलों में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. चक्रवात बिपारजॉय के गुरुवार (15 जून) शाम को लैंडफॉल करने की उम्मीद हैं. इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के तटीय क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT