Home Photos छत्तीसगढ़ में 71% तो मिजोरम में 77% वोटिंग, 101 साल के वोटर में भी दिखा जोश| Photos
छत्तीसगढ़ में 71% तो मिजोरम में 77% वोटिंग, 101 साल के वोटर में भी दिखा जोश| Photos
Chhattisgarh के कांकेर में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से रेनबो पोलिंग बूथ बनाया गया. देखिए तस्वीरें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
छत्तीसगढ़ में 70% वोटिंग, मिजोरम में 77% मतदान, तस्वीरों में छाए 101 साल के वोटर
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मिजोरम (Mizoram Election) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election) में 7 नवंबर को वोट डाले गए, छत्तीसगढ़ में वोटिंग का यह पहला फेज था और केवल 20 सीटों के लिए ही मतदान हुआ है, बाकी सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
जहां मिजोरम में 77.04% मतदान हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 70.87% मतदान हुआ है. आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा रहा मतदान का दिन.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में कुल 70.87% मतदान हुआ है. ये तस्वीर बस्तर जिले के जगदलपुर की है.
(फोटो- पीटीआई)
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कवर्धा में वोट डाला.
(फोटो- पीटीआई)
छत्तीसगढ़ के कांकेर में ट्रांसजेंडर वोटर्स ने मतदान किया, ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से रेनबो पोलिंग बूथ बनाया गया.
(फोटो- पीटीआई)
छत्तीसगढ़ में कई पोलिंग बूथ पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. ये तस्वीर बीजापुर की है.
(फोटो- पीटीआई)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक वृद्ध वोटर ने मतदान किया.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कुल 77.04% मतदान हुआ है.
(फोटो- पीटीआई)
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा, आइजोल जिले में अपना वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
(फोटो- पीटीआई)
मिजोरम के चम्फाई में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर 101 वर्षीय पु रुआल्हनुडाला और उनकी 86 वर्षीय पत्नी पी थांगलीथ्लुआई पहुंचे.
(फोटो- पीटीआई)
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख पु लालसावता ने आइजोल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
(फोटो- पीटीआई)
वॉकथॉन मैन के नाम से जाने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता लालबियाकथांगा मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन चुनाव की तारीख को बदलने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे.