Blood Donor Day 2023: हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों में ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूकता फैलाने और अपनी खुशी से ब्लड डोनेट करने वालों का आभार जताने के लिए मनाया जाता है. यह सही है कि एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, लेकिन कई बार व्यक्ति कुछ खास समस्याओं की वजह से ब्लड या ब्लड कॉम्पोनेंट्स को दान करने की स्थिति में नहीं होते. किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति को ब्लड डोनेशन या ब्लड कॉम्पोनेंट्स का दान करने से पहले ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन स्पेशलिस्ट से इस बारे में सलाह लेनी चाहिए क्योंकि कुछ दवाओं के साथ यह शर्त होती है कि उनका सेवन करने की अवधि में रक्तदान नहीं किया जाना चाहिए जबकि कुछ के साथ ऐसी शर्त नहीं होती.
फिट हिंदी ने मेदांता हॉस्पिटल के पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक में लैबोरेटरी मेडिसीन के डायरेक्टर डॉ. असीम कुमार तिवारी से जाना कि किन हालातों में ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)