Blood Donor Day 2023: हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों में ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूकता फैलाने और अपनी खुशी से ब्लड डोनेट करने वालों का आभार जताने के लिए मनाया जाता है. यह सही है कि एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, लेकिन कई बार व्यक्ति कुछ खास समस्‍याओं की वजह से ब्लड या ब्लड कॉम्पोनेंट्स को दान करने की स्थिति में नहीं होते. किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन करने वाले व्‍यक्ति को ब्लड डोनेशन या ब्लड कॉम्पोनेंट्स का दान करने से पहले ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन स्पेशलिस्ट से इस बारे में सलाह लेनी चाहिए क्योंकि कुछ दवाओं के साथ यह शर्त होती है कि उनका सेवन करने की अवधि में रक्‍तदान नहीं किया जाना चाहिए जबकि कुछ के साथ ऐसी शर्त नहीं होती.

फिट हिंदी ने मेदांता हॉस्पिटल के पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक में लैबोरेटरी मेडिसीन के डायरेक्टर डॉ. असीम कुमार तिवारी से जाना कि किन हालातों में ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.

मलेरिया और डेंगू के शिकार हुए व्यक्ति को 3 महीने तक रक्तदान नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

टायफायड से अभी-अभी ठीक हुए व्यक्ति को अगले 12 महीने तक रक्तदान नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

जिन मरीजों को ट्यूबरकुलोसिस हुआ है, उन्हें इलाज पूरा होने के बाद 2 साल तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

जिन लोगों ने कोई बड़ी सर्जरी कराई हो, वो 12 महीने तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकते, छोटी सर्जरी कराने के बाद 6 महीने तक रक्तदान नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान रक्तदान नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

गर्भावस्था के दौरान ब्लड डोनेट बिलकुल नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिस व्‍यक्ति का वजन 45 किलोग्राम से कम हो, उसे रक्‍तदान नहीं करना चाहिए और 50 किलोग्राम से कम वजन वाला व्‍यक्ति, एफेरेसिस टैक्‍नोलॉजी से ब्‍लड कंपानेंट्स का दान नहीं कर सकता.

(फोटो:iStock)

प्रसव के 12 महीने बाद तक महिला को रक्तदान करना माना है.

(फोटो:iStock)

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस अवधि में रक्‍तदान नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

हीमोग्लोबिन नार्मल रेंज में नहीं होने पर ब्लड डोनेट न करें. रक्‍तदान करने वाले का हिमोग्‍लोबिन 12.5 g/dL से अधिक होना चाहिए.  

(फोटो:iStock)

गर्भपात कराने के बाद 6 महीने तक रक्तदान नहीं किया जा सकता.

(फोटो:iStock)

वैक्सिनेशन के मामले में, 14 दिनों से 1 साल की अवधि तक, जो कि वैक्‍सीन के प्रकार पर निर्भर है, रक्‍तदान नहीं किया जा सकता. इसलिए किसी भी डोनर को अपनी टीकाकरण संबंधी जानकारी को छिपाना नहीं चाहिए. 

(फोटो:iStock)

दवाओं या बिना दवाओं के सेवन के चलते कंट्रोल्ड ब्‍लड प्रेशर (110-140/60-90 mm) वाले लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं. लेकिन इससे अधिक या नीचे की रेंज वाले लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT