Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tanuja: अस्पताल में भर्ती हुईं काजोल की मां व दिग्गज एकट्रेस तनुजा-हेल्थ अपडेट

Tanuja: अस्पताल में भर्ती हुईं काजोल की मां व दिग्गज एकट्रेस तनुजा-हेल्थ अपडेट

अभिनेत्री तनुजा को मुंबई के जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kajol की मां, अभिनेत्री तनुजा अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ICU में कर रहे है निगरानी</p></div>
i

Kajol की मां, अभिनेत्री तनुजा अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ICU में कर रहे है निगरानी

फोटो:क्विंट हिंदी

advertisement

Bollywood: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा को रविवार,17 दिसंबर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 80 साल की तनुजा को उम्र संबंधी बीमारी के कारण भर्ती कराया गया है. शहर के जुहू स्थित एक अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा (अभिनेता काजोल की  मां ) को रविवार,17 दिसंबर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फोटो:IG/kajol

80 वर्षीय  तनुजा को उम्र संबंधी बीमारी के कारण भर्ती कराया गया है. शहर के जुहू स्थित एक अस्पताल में  डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है. 

फोटो:IG/kajol

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार " वह डॉक्टरों की निगरानी में अच्छी हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.

फोटो:IG/kajol

अभिनेत्री तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में काम किया है. उन्होंने फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं. अभिनेत्री काजोल और तनीषा हैं.

फोटो:IG/kajol

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपनी बड़ी बहन नूतन की फिल्म " हमारी बेटी" (1950) में एक चाइल्ड आर्टिस्ट रूप में की थी. मुख्य किरदार के रूप में तनुजा पहली फिल्म  हमारी याद आएगी 1961 में आई . उसके बाद बहारें फिर भी आएंगी (1966), ज्वेल थीफ (1969), पैसा या प्यार (1969), हाथी मेरे साथी (1971) और मेरे जीवन साथी (1972) में एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में काम किया.

 इसके अलावा बंगाली सिनेमा में, डेया नेया (1963), 'एंथोनी-फिरंगी' (1967), 'तीन भुवनेर पारे' (1969) और 'राजकुमारी' (1970) जैसी कई अन्य फिल्मों में काम किया. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

फोटो:IG/kajol

बात करें अगर काजोल के परिवार के फिल्मी बैकग्राउंड की, काजोल अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के कलाकार हैं उनसे पहले उनके नाना- नानी, मां- पिताजी और फिर काजोल. अब उनकी चौथी पीढ़ी के कलाकार के रूप में काजोल की बेटी निसा भी तैयार हो रही हैं. 

फोटो:IG/kajol

 हाल ही में काजल ने "प्यार कानून धोखा" ड्रामा सीरीज में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है.

फोटो:IG/kajol

काजोल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी पिक्चर शेयर करती रहती हैं.

फोटो:IG/kajol

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT