ब्रिटेन के 74 वर्षीय किंग चार्ल्स III ( King Charles III) की शनिवार, 6 मई को ताजपोशी होगी. पिछले साल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होनी है. हालांकि महारानी के निधन के बाद ही सितंबर, 2022 को चार्ल्स ने राजगद्दी संभाल ली थी और 10 सितंबर, 2022 को सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में Charles III को औपचारिक रूप से राजा घोषित किया गया था. ताजपोशी वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगी, जिसके लिए बकिंघम पैलेस ने कई तैयारियां की हैं. बकिंघम पैलेस से वह एक खास बग्घी में बैठ कर ताजपोशी के लिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)