advertisement
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद चार्ल्स तृतीय (Charles III) को शनिवार को सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में औपचारिक रूप से राजा घोषित किया गया है.
किंग चार्ल्स तृतीय ने ने कहा, "मेरी प्यारी मां, रानी की मृत्यु की घोषणा करना मेरा दुखद कर्तव्य है. मुझे पता है कि हम सभी को हुई अपूरणीय क्षति में आप मेरे साथ कितनी गहरी सहानुभूति रखते हैं."
शुक्रवार को एक भावनात्मक संबोधन में चार्ल्स ने अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के खोने पर अपना "गहरा दुख" साझा किया. इसके बाद जब वह बकिंघम पैलेस के बाहर जमा हुई भीड़ में लोगों से मिले तो लोगों ने गोड सेव द किंग के जयकारे और नारे लगाए.
किंग चार्ल्स ने उसी निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा करने का वादा किया जैसा कि दिवंगत रानी ने अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान किया था.
किंग चार्ल्स की पत्नी कैमिला अब क्वीन कंसोर्ट कहलाएगी और राजा के बेटे विलियम, वेल्स के नए राजकुमार की उपाधि लेंगे.
दुनिया भर के नेता और सम्राट लंदन में रानी के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, जो 19 सितंबर को होगा. अंतिम संस्कार उसी चर्च में होने की उम्मीद है जहां 1953 में रानी की ताजपोशी हुई थी.
दिलचस्प बात यह है कि जून 1953 में रानी के राज्याभिषेक के लिए वेस्टमिंस्टर में 8,000 से अधिक मेहमान आए थे, जिनमें ब्रिटेन के पीएम सर विंस्टन चर्चिल, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री- जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली बोगरा, जनरल जॉर्ज सी मार्शल शामिल थे.
ब्रिटेन और रूस के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किंग चार्ल्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पूर्व मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर बॉब ब्रॉडहर्स्ट ने कहा कि अंतिम संस्कार निश्चित रूप से यूके में देखा जाने वाला सबसे बड़ा सुरक्षा अभियान होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)