अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्फीले चक्रवात के बाद अब बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है. अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लाखों की संख्या में घर डूब चुके हैं. कई जगह सड़कें टूट गई हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से लगभग 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ((Joe Biden) ने इसे आपदा घोषित कर दिया है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)